Advance Computer

Mahidpur,Dist-Ujjain Madhya Pradesh

नगर की एडवांस कंप्यूटर संस्था पर विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा साइबर क्राइम विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई संस्था पर न्यायधीश ऋतंभरा राजे, न्यायाधीश शिवम सोनी द्वारा उपस्थित छात्र छात्राओं को सायबर क्राइम के प्रति सजग रहने के विषय पर जानकारी दी गई, उन्होंने बताया कि "आज आप सोशल मीडिया के संचालन में पूर्ण सावधानी रखे और कंटेंट को पोस्ट करने से पहले उसके सामाजिक प्रभाव का भी ध्यान रखे, साथ ही उन्होंने वर्तमान समय में कंप्यूटर शिक्षा की महती आवश्यकता के बारे में भी बताया" इस अवसर पर एडवांस कंप्यूटर की प्राचार्य श्रीमती कविता देवड़ा, मंथिक पालीवाल, आदित्य कुमरावत व पैरालीगल वोलेंटियर लखन आंजना भी उपस्थित रहे।